दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली और कोलकाता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक निजी संस्थान के तीन निदेशक भी शामिल हैं जिन्हें कोलकाता से पकड़ा गया है। वहीं पुलिस ने दिल्ली से आईआईपी के एक कंसल्टेंट और एक प्रिंटर को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 में देशभर के तेरह शहरों के 81 केंद्रों में किया गया था जिसमें 46 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।