दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो चोरी किए गए महंगे मोबाईल फोन की नेपाल में तस्करी करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लालबागचा राजा की शोभायात्रा और मुंबई के अन्य विसर्जन स्थलों से हाल ही में चोरी 45 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शोभायात्राओं व भीड़भाड़ वाले आयोजनों को निशाना बनाते थे।
Site Admin | सितम्बर 12, 2025 5:42 अपराह्न | Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी कर नेपाल तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
