दिल्ली पुलिस ने आईएएस कोचिंग हादसे में 5 और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इमारत के बेसमेंट के मालिक और गेट को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि, वह इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
डीसीपी मध्य एम हर्षवर्धन ने कहा है कि जांच सभी दृष्टिकोण से चल रही है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में वाणिज्यिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी, पुलिस ने नगर निगम से कुछ जानकारी मांगी है साथ ही उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।