दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक अभियान के तहत राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने नागरिकों से 254 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, दो कंप्यूटर सिस्टम, 43 मोबाइल फोन, 17 पासबुक, 14 डेबिट कार्ड और डेढ लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर अंतरराज्यीय ठगी मॉड्यूल में शामिल होने के भी आरोप है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 6:29 अपराह्न | Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया