दिसम्बर 2, 2025 8:39 अपराह्न | DelhiPolice | OperationMilap

printer

दिल्‍ली पुलिस: ऑपरेशन मिलाप के तहत 84 लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाया

दिल्‍ली पुलिस ने पिछले महीने ऑपरेशन मिलाप के तहत कुल 84 लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाया है। जिनमें 30 बच्‍चे और 54 व्‍यस्‍क शामिल हैं।

 

दिल्‍ली पुलिस उपायुक्‍त अमित गोयल ने बताया कि एक जनवरी 2025 से 30 नवम्‍बर 2025 तक कुल बारह सौ एक लापता व्‍यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाया है। जिनमें तीन सौ 99 नाबालिग बच्‍चे और आठ सौ दो वयस्क शामिल हैं।