नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी ने राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही भारी वर्षा से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस और तात्कालिक कदम उठाए हैं।
आज नगरपालिका के विभागाध्यक्षो के साथ नई दिल्ली में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि परिषद ने आपात तैयारी, नालों की डी-सिल्टिंग, जल निकासी व्यवस्था और 24 x 7 नियंत्रण कक्ष जैसी महत्वपूर्ण पहलें लागू की हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीएमसी ने एक विशेष मॉनिटरिंग एवं रेस्पॉन्स टीम तैनात की है, जिसमें कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य तकनीकी अधिकारी शामिल हैं। यह टीम 24×7 सक्रिय रहकर किसी भी स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करेगी।