राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से प्रत्येक स्टेशन के पास पुलिस चौकी का निर्माण कर रहा है। इसी कड़ी में आज साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा गया। एनसीआरटीसी के अनुसार इन चौकियों में नमो भारत ट्रेन और स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी।