दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज दिल्ली के सभी ज़िलों के जिला मजिस्ट्रेट के साथ यमुना और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में आपातकालीन इंतज़ामों पर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखना और जलभराव से बचाना दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।