दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज नई दिल्ली में लोक निर्माण विभाग की प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने कहा कि निर्माण में समय सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।