उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली स्थित पूठ खुर्द गांव में दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों के विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी आवशयक हैं। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही देश के विकास का मार्ग है और सरकार के लिए ग्रामीण विकास प्राथमिकता का विषय है।
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के इस प्रयास की सहराना की और कहा कि दिल्ली ग्रामीण अभियान के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण को 960 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। जिसके बाद गांवों के विकास के लिए योजनाएं बनाई गईं। उन्होंने कहा कि आज 50 गांवों में 13 करोड़ रुपये के परियोजना का उद्घाटन किया गया है और इसी तरह दिल्ली के गांवों का विकास जारी रहेगा।