दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की जीत के लिए बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शालीनता, दृढ़ता और गौरव के साथ दुनिया को जीत लिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ़ जीत हासिल नहीं की बल्कि इतिहास रचा है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह जीत हर उस लड़की के लिए है जिसके पास बल्ला या किताब है और जो इस जीत में अपनी असीम क्षमता को प्रतिबिंबित करती है।