राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बढ़ती मौतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने का आज निर्देश दिया है। श्री सक्सेना ने कहा कि इस बैठक के द्वारा मुख्य सचिव यह सुनिश्चित करें कि राजधानी में पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त उपाय कैसे किए जा सकें। इसके अलावा उन्होंने निराश्रितों, बेघरों और गरीबों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी कहा है।