मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 2:00 अपराह्न | Arvind Kejriwal | CBI | Delhi high court

printer

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सीबीआई को नोटिस जारी किया 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने जांच एजेंसी को इस सबंध में अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

 
 
हालांकि, सीबीआई के वकील ने उच्च न्यायालय के समक्ष जमानत याचिका दायर करने पर आपत्ति जताई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत के लिए पहले ट्रायल कोर्ट में प्रयास करना चाहिए। उच्‍च न्‍यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि विवाद पर बाद में विचार किया जाएगा जब तक सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करना चाहिए।