दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल शाम पहली मंत्रिमंडल बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है और इसे जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की पहली बैठक में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 रिपोर्टें पेश की जाएंगी।
फिलहाल सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला और बाल विकास, भूमि और भवन, सूचना और जनसंपर्क, सतर्कता, प्रशासनिक सुधार, योजना सहित ऐसे अन्य विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। आशीष सूद गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभागों के प्रभारी होंगे। प्रवेश वर्मा लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, गुरुद्वारा चुनाव और जल विभाग देखेंगे। सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को खाद्य और आपूर्ति, वन और पर्यावरण तथा उद्योग विभाग आवंटित किए गए हैं। डॉक्टर पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभारी होंगे। कपिल मिश्रा को कानून और न्याय, श्रम विभाग, रोजगार, विकास, कला और संस्कृति तथा भाषा और पर्यटन विभाग का प्रभार दिया गया है।