नवम्बर 13, 2025 5:59 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्पोर्ट्स ग्राउंड विकसित करने की घोषणा की

 
दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्पोर्ट्स ग्राउंड विकसित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न खेलों की उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग प्रदान करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस योजना का विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश भी दिए है।
 
 
इस योजना के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह तय करें कि किन स्कूलों में स्पोर्ट्स ग्राउंड या ऑडिटोरियम विकसित किए जा सकते हैं। जहां बड़े मैदान उपलब्ध हैं, वहां आधुनिक स्पोर्ट्स ग्राउंड बनाएं और जहां स्थान सीमित है, वहां बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम या मिनी स्पोर्ट्स एरिना विकसित करें।
 
 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल अकादमियों के साथ साझेदारी भी करेगी। साथ ही क्रिकेट, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, फुटबॉल, तैराकी और अन्य खेलों की ट्रेनिंग के लिए अकादमियों के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। इस महत्‍वपूर्ण कदम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि प्रारंभिक स्तर से दिल्ली के बच्चों के हुनर को निखारा जाए