मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 5:27 अपराह्न | AshishSood | Delhi | PMPoshanYojana

printer

दिल्‍ली: शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पीएम पोषण योजना के उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन के लिए कर्मचारियों को किया सम्‍मानित

दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज शक्ति नगर स्थित एक स्‍कूल कार्यक्रम में पीएम पोषण योजना के उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन के लिए विभिन्‍न एजेंन्सियों, जिलों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्‍मानित किया।

 

कार्यक्रम में कुकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना का उद्देश्‍य बच्‍चों में पौष्टिक भोजन की आदत डालने, स्‍वस्‍थ जीवन शैली को प्रोत्‍साहित करने और समाज में समरसता का वातावरण बनाना है।

 

उन्‍होंने बताया कि इस योजना के अन्‍तर्गत दिल्‍ली के दो हजार 793 स्‍कूलों के 16 लाख से अधिक छात्रों को पौष्टिक भोजन मिल रहा है। श्री सूद ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा मोटे अनाज को बढावा देने के प्रयासों का उल्‍लेख किया।

 

उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्‍चों के भोजन में विविधता और पोषण दोनों बढेंगे।