उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने 140 वर्ष पुरानी हस्तचालित क्रेन को सफलतापूर्वक ठीक करके भारतीय-क्रेन की धरोहर के स्मृति चिन्ह के रूप में शामिल किया। रेलवे ने बताया कि इस क्रेन की पुन: बहाली एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही, जिसे मात्र तीन दिन में पूरा कर लिया गया।
यह क्रेन 1885 में बनायी गयी थी और इसे पहली बार अवध और रोहिल खंड रेलवे में उपयोग किया गया था।