अगस्त 25, 2025 8:38 अपराह्न | Delhi | Kapil Mishra

printer

दिल्ली: विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

विकास मंत्री और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कपिल मिश्रा ने आज सभापुर क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विकास कार्यों के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य करावल नगर की हर गली को विकास से जोड़ना और लोगों का जीवन सुविधाजनक बनाना है। श्री मिश्रा ने कहा कि इस साल के अंत तक इस क्षेत्र में के सभी 11 गांवों में गलियों का पक्कीकरण और नाला निर्माण हो जाएगा।