मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 6:25 अपराह्न | #Rekhagupta | Delhi | DTCbusdepot | EVchargingstations | sub-station

printer

दिल्‍ली: मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने डीटीसी बस डिपो पर स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पीरागढ़ी स्थित डीटीसी बस डिपो पर स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया। उन्‍होंने बताया कि इन सब-स्टेशनों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक ईवी बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी।

 

श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि इससे दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अधिक ऊर्जा-कुशल बनेगी तथा प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

 

मुख्‍यमंत्री गुप्‍ता ने यह भी बताया कि 30 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह ओखला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट- एसटीपी का उद्घाटन करेंगे जो एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी होगा।

 

इस अवसर पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह सहित कई वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहे।