अगस्त 25, 2025 8:41 अपराह्न | #Rekhagupta | Delhi | reviewmeeting

printer

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विकास कार्यों को लेकर दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्‍होंने कहा कि सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री विकास निधि और विधायक निधि से संबंधित सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उनके और विधायकों के पास भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने स्‍पष्‍ट किया कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य केवल चुनिंदा इलाकों का विकास करना नहीं, बल्कि पूरी राजधानी का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित करना है।