मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिल्‍ली: मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता भारतीय मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण में शामिल हुईं

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता आज राजधानी में आयोजित भारतीय मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण में शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन भारत की डिजिटल क्रांति, नवाचार और आत्मनिर्भरता के अद्भुत संगम का प्रतीक है। श्रीमती गुप्‍ता ने भारतीय महिलाओं द्वारा डिजिटल इंडिया में सहभागिता को लेकर उनकी सराहना की और कहा कि आज चिप डिजाइन से लेकर कोडिंग, स्टार्टअप्स से लेकर साइबर सुरक्षा तक, वे इसमें नया अध्याय लिख रही हैं। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन इस परिवर्तन की जीवंत झलक है जहां स्टार्टअप्स, युवा उद्यमियों और मोबाइल सेक्टर को अभूतपूर्व मंच मिला रहा है।