मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्‍ली: मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने नहर हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्‍चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता राशि देने घोषणा की

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज मुनक नहर हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्‍चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। श्रीमती गुप्‍ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राशि जल्‍द ही वितरित की जाएगी। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने बताया कि नहर के रख-रखाव की जिम्‍मेदारी हरियाणा सरकार की है, लेकिन दिल्‍ली सरकार इसे अपने अधीन लेने के लिए बातचीत कर रही है। उन्‍होंने भविष्‍य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए मुनक नहर सहित अन्‍य संवेदनशील क्षेत्रों में पुख्‍ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।