दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस के विरूद्ध आज खजूरी चौक पर प्रदर्शन किया और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का पुतला भी जलाया। इस दौरान, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के प्रधानसेवक है और कांग्रेस ने उनकी माँ को गाली देकर हर माँ का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश का हर नागरिक कांग्रेस और उनके साथी दलों को इस कृत के लिए माफ़ नहीं करेगा।