दिल्ली के 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप-2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। गोपाल वैश्विक स्क्रैबल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। विश्व में भारत के सर्वोच्च रैंक वाले स्क्रैबल खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन माधव ने मलेशिया के कुआलालम्पुर में आयोजित प्रतियोगिता में 18 देशों के 218 अंडर-18 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया।