मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2025 11:48 पूर्वाह्न | Governor Lieutenant General | IT Park | Rescue

printer

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून के आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे अधिकारियों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया और विपरीत परिस्थितियों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि मात्र पांच दिन में एक हजार 308 यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी और यूकाडा सहित सभी एजेंसियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि धराली और हर्षिल क्षेत्र में राहत कार्य सामूहिक उत्तरदायित्व का उदाहरण हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही हर्षिल घाटी में खुशहाली लौटेगी। मानसून के चलते आगे भी चुनौतियां आने की संभावना जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने धराली आपदा से मिले अनुभवों का दस्तावेज तैयार करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए रोडमैप बनाने की बात कही।