मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 26, 2024 10:26 पूर्वाह्न | Kargil Vijay Diwas | Rajnath Singh

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

    

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान देश के क्षेत्र की रक्षा के लिए बेहद कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 जुलाई 1999 को, भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली ऊंचाइयों पर लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई जीती जो कि ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा थी। युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

25वें कारगिल विजय दिवस-2024 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन राजा सुब्रमणि, नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन, भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह और सीआईएससी के लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी मैथ्यू ने भी कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।