रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंक रोधी अभियान में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्र उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आतंक रोधी अभियान जारी है और भारतीय सैनिक आतंकवाद को समाप्त करने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 12:07 अपराह्न | Encounter | Encounter Rajnath Singh | Jammu and Kashmir | Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकरोधी अभियान में सेना के जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया
