जुलाई 29, 2024 5:48 अपराह्न | Indian Army | Indian Coast Guard | Rajnath Singh

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद -डीएसी की बैठक हुई संपन्न

   

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद -डीएसी की बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक में, भारतीय सेना के बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के लिए उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली की खरीद के लिए आवश्यकता की स्वीकृति सहित विभिन्न पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों पर विचार किया गया।

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने नवीनतम अत्याधुनिक प्रणाली के साथ 22 इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद के लिए स्‍वीकृति प्रदान की। इन नौकाओं का उपयोग चिकित्सा निकासी सहित तटीय निगरानी और गश्त, खोज और बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा।

    यह उपकरण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित श्रेणी के अंतर्गत खरीदे जाएंगे।