अक्टूबर 15, 2025 9:17 अपराह्न | 659croredeal  assaultrifles | DefenceMinistry

printer

रक्षा मंत्रालय ने असॉल्ट राइफलों की खरीद हेतु 659 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत रात्रि दृष्टि वाली असॉल्ट राइफलों की खरीद हेतु 659 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सैनिकों को एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल की लंबी प्रभावी रेंज का पूरा लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।

 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये 500 ​​मीटर की प्रभावी रेंज तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम हैं। ये मौजूदा निष्क्रिय रात्रि दृष्टि की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार हैं।