भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रियों ने अपने प्रधानमंत्रियों के दृष्टिकोण को आगे बढाने के लिए कई समझौते किये हैं। जिसमें दोनों देशों की क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा शामिल है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की और रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणापत्र को सुदृढ़ करने की आशा व्यक्त की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पारस्परिक पनडुब्बी बचाव सहायता और सहयोग पर दोनों देशों की कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। दोनों ने 2024 में हस्ताक्षरित हवा से हवा में ईंधन भरने पर ऑस्ट्रेलिया-भारत कार्यान्वयन व्यवस्था के संचालन की दिशा में प्रगति का भी स्वागत किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच रक्षा सहयोग में चल रही प्रगति का स्वागत किया और भागीदारों के बीच बढ़ते रणनीतिक अभिसरण को रेखांकित किया।