रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कडे रुख को दोहराते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
उन्होंने कहा कि आतंक और व्यापार तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। रक्षा मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय बैठक में ये बात कहीं।
श्री राजनाथ सिंह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनो देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी से रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।
वार्ता के दौरान तीन प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, इनमें सूचना साझाकरण समझौता, पनडुब्बी खोज और बचाव सहयोग तथा संयुक्त स्टाफ वार्ता की स्थापना पर संदर्भ शर्तें शामिल हैं।
दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान सहित व्यापक रक्षा सहयोग को प्रगाढ करने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की।