मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 10:25 अपराह्न

printer

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। उन्‍होंने कहा कि युवाओं की नई सोच और उनकी कार्यप्रणाली भारत को विश्‍व में एक नई पहचान दिलायेगी। श्री सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्‍व भारत की शक्ति को मानता है। उन्‍होंने यह बातें आज आईआईएमटी विश्‍वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में कहीं। श्री सिंह ने कहा कि देश की ताकत युवाओं के ज्ञान, कौशल और संकल्‍प में निहित है।

रक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से स्‍वामी विवेकानंद के जीवन और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्‍होंने कहा कि आज के युवा अपनी संकल्‍प शक्ति से भारत को एक बार फिर विश्‍वगुरु बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।