रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की नई सोच और उनकी कार्यप्रणाली भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलायेगी। श्री सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की शक्ति को मानता है। उन्होंने यह बातें आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में कहीं। श्री सिंह ने कहा कि देश की ताकत युवाओं के ज्ञान, कौशल और संकल्प में निहित है।
Defence Minister @rajnathsingh addresses the convocation ceremony of IIMT University, Meerut; Says the youth will play an important role in making India a developed country by 2047. #ViksitBharat2047 pic.twitter.com/hMAjaOOoBN
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 11, 2025
रक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी संकल्प शक्ति से भारत को एक बार फिर विश्वगुरु बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।