दक्षिणी रूस के दागिस्तान में रविवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस क्षेत्र की स्वास्थ्य मंत्री ताचियाना बेलयाएवा ने कहा है कि मृतकों में आम लोग और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आतंकवादी हमले में 46 लोग घायल भी हुए हैं।
रविवार को दागिस्तान के मखांचकला और देरबेंत शहरों में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने गोलीबारी की। उन्होंने दो ऑरथोडॉक्स चर्चों, यहूदियों के एक पूजा स्थल और ट्रैफिक पुलिस चौकी को निशाना बनाया।