मुंबई नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। खोज अभियान के दौरान बचाव कर्मियों को आज सात वर्ष के बच्चे का शव मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रूपये और घायलों को पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है।