मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 10, 2024 8:44 अपराह्न | Typhoon Yagi | Typhoon Yagi in Vietnam

printer

वियतनाम में प्रचंड तूफान यागी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 82 हो गई; 64 लोग लापता

वियतनाम में प्रचंड तूफान यागी और बाढ़ तथा भूस्‍खलन के कारण आज देश के उत्‍तरी क्षेत्र में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 82 हो गई है जबकि 64 लोग लापता बताये जा रहे हैं।

   

वियतनाम के पहाड़ी प्रांत काओ बांग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जहां 19 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग लापता हो गए।  तूफान यागी के कारण उत्‍तरी वियतनाम में फोंग चाऊ पु‍ल के गिर जाने से कई लोग हताहत हुए हैं। अत्‍याधिक तेज हवाओं के साथ यागी तूफान ने 48,337 घरों को नुकसान पहुंचाया है, जिनमें से ज्यादातर तटीय प्रांत क्वांग निन्ह और हाई फोंग शहर में हैं।

   

वियतनाम के राष्ट्रीय जल-मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा, उत्तरी क्षेत्र में आज और कल जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है और कई नदियां उच्चतम चेतावनी स्तर पर पहुंच जाएंगी।वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्‍ह चिन्‍ह ने तूफान प्रभावित पांच प्रांतों की सहायता करने के लिए 2024 के केन्‍द्रीय बजट से चार मिलि‍यन डॉलर आवंटित करने का निर्णय लिया है।

तूफान ने शनिवार को वियतनाम के उत्तरपूर्वी तट पर दस्तक दी, जिससे बड़े पैमाने पर औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र तबाह हो गए और भारी बारिश हुई जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ। इससे पहले इसने फिलीपींस और दक्षिणी चीनी द्वीप हैनान को प्रभावित किया था।

 

 

 

 

    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला