वियतनाम के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि प्रचंड तूफान यागी और बाढ तथा भूस्खलन के कारण आज सुबह देश के उत्तरी क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढकर 65 हो गई है जबकि 39 लोग लापता बताये जा रहे हैं। तूफान यागी के कारण उत्तरी वियतनाम में फोंग चाऊ पुल के गिर जाने से कई लोग हताहत हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने तूफान प्रभावित पांच प्रांतों की सहायता करने के लिए 2024 के केन्द्रीय बजट से चार मिलियन डॉलर आवंटित करने का निर्णय लिया है।