दक्षिण कोरिया में भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि गर्मी से संबंधित बीमारियों वाले रोगियों की संख्या 1,690 तक पहुंच गई है। जून के बाद भीषण गर्मी से तीन लाख से अधिक मवेशियों की मौत हुई है। देश के कई हिस्सों में आज भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम एजेंसी ने 15 अगस्त तक भीषण गर्मी का अनुमान व्यक्त किया है।
रविवार को येजु में 2018 के बाद पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।