आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से पाकिस्तान के कराची में होगा। मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा। हशमतुल्लाह शाहिदी अफगान टीम की अगुआई करेंगे, जबकि टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे।
इससे पहले, भारत ने कल रात दुबई में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 228 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक के साथ 47वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।