आईसीसी चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने कल रात लाहौर में दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में नौ मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा।
न्यूजीलैंड के तीन सौ 63 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन ही बना पाई। टीम के डेविड मिलर 100 रन बनाकर नाटआउट रहे। रसी वैन डेर दुसें ने 69 और कप्तान बावुमा ने 56 रन का योगदान किया। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर ने तीन खिलाडि़यों को आउट किया जबकि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रचिन रविन्द्र ने 101 गेंद पर 108 रन बनाए जबकि विलियम्सन ने 94 गेंद में 102 रन की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लुन्गी नगिडी ने तीन विकेट लिए।
भारत ने दुबई में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकार फाइनल में जगह बनाई थी।