मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 9:10 पूर्वाह्न | Cricket | India | Sri Lanka

printer

क्रिकेट: भारत ने श्रीलंका को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर किया क्लीन स्वीप

 

क्रिकेट में, भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में हुए सुपर ओवर में हरा दिया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 137 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में श्रीलंका भी निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। स्‍कोर बराबर होने से मैच सुपर ओवर में चला गया। 

इसके बाद श्रीलंका, सुपर ओवर में मात्र दो रन ही बना सका। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला जीत लिया। वाशिंगटन सुंदर को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ जबकि सूर्य कुमार यादव को ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका से कोलंबो में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।