फ़रवरी 19, 2025 8:01 पूर्वाह्न | Champions Trophy | Cricket | Pakistan | Team India

printer

क्रिकेट: आईसीसी चैंपियन्‍स ट्रॉफी की शुरूआत आज, पहले मैच में पाकिस्‍तान का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से

 
 
आईसीसी चैंपियन्‍स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। पहले मैच में आज कराची में पाकिस्‍तान का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से होगा। ये मैच भारतीय समय के अनुसार दिन में ढाई बजे से खेला जाएगा।
 
 
रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम कल दुबई में बांग्लादेश के साथ अपना अभियान शुरू करेगी। इस टूर्नामेंट में एकदिवसीय क्रिकेट की श्रेष्‍ठ आठ टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। सभी मैच पाकिस्‍तान और संयुक्‍त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। ग्रुप ए में भारत के साथ न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
 
 
पाकिस्‍तान ने पिछला चैंपियन्‍स ट्राफी टूर्नामेंट वर्ष 2017 में भारत को हराकर जीता था।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला