आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने कल इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 352 रन का लक्ष्य दिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सर्वाधिक 165 और ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश इंगलिस ने 120 रन की पारी खेली। जॉश इंगलिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से जबकि इंग्लैंड का अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान से होगा।