मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2024 2:18 अपराह्न | D. Y. Chandrachud | Supreme Court

printer

अदालत केवल ईंट-पत्थरों से नहीं बल्कि लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं से बनती है: सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़

 
सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने आज न्यायपालिका के आधारभूत सिद्धांतों के रूप में न्याय और समानता पर जोर दिया है। दिल्‍ली के कड़कड़डूमा में तीन न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि एक अदालत केवल ईंट-पत्थरों से नहीं बल्कि लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं से बनती है। उन्होंने कहा कि अदालतें मनमाने निर्णयों के लिए नहीं बल्कि जनता को कानून के माध्‍यम से प्रशासनिक व्यवस्था देने के लिए बनाई गई हैं। इस अवसर पर दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश मनमोहन, सर्वोच्‍च न्‍यायालय की न्‍यायाधीश हि‍मा कोहली, न्‍यायाधीश अमानुल्‍ला, दिल्‍ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और लोक कल्‍याण विभाग मंत्री आतिशी मौजूद थी।