जनवरी 12, 2026 8:00 अपराह्न | Gujarat | Piyush Goyal | renewable energy

printer

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के देश के लक्ष्य को प्राप्त करने में गुजरात की महत्वपूर्ण भूमिका: पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वर्ष 2030 तक पांच सौ गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के देश के लक्ष्य को प्राप्त करने में गुजरात की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने बताया कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित गुजरात अत्यंत आवश्यक है।
 
 
दो दिन के शिखर सम्मेलन के दौरान एक हजार से अधिक समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिला।