मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 19, 2025 8:48 पूर्वाह्न | America | Costa Rica | Indian immigrants | USA

printer

अमरीका से निर्वासित किए गये अवैध भारतीय प्रवासियों को स्‍वीकार करने पर सहमत हुआ कोस्टा रिका

 
 
मध्‍य अमरीकी देश कोस्टा रिका अमरीका से निर्वासित किए गये अवैध भारतीय प्रवासियों को स्‍वीकार करने पर सहमत हो गया है। इससे पनामा की सीमा के पास अस्‍थाई केन्‍द्रों में रह रहे इन प्रवासियों के भाग्‍य का फैसला करने में मदद मिलेगी। यह निर्वासन अमरीकी वित्त पोषित कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा।
 
 
इस समझौते से अमरीका को बडे नजरबंद केन्‍द्र नहीं बनाने पडे़ंगे। अवैध प्रवासियों के खिलाफ राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कार्रवाई का समर्थन लेने की कोशिश में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रोबियो की कोस्‍टा रिका यात्रा के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया। 
 
 
इस समझौते के तहत अल सल्‍वाडोर, पनामा और ग्‍वाटेमाला भी निर्वासित प्रवासियों को अपने-अपने यहां ले रहे हैं। पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और चीन के अवैध प्रवासियों को पिछले हफ्ते पनामा भेजा गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला