मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना में लगातार वर्षा से सामान्‍य जन-जीवन प्रभावित, मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

तेलंगाना में लगातार वर्षा से सामान्‍य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। राज्‍य में कई गाँव जलमग्न हो गए हैं, जबकि कस्बे और शहर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कामारेड्डी जिले के अरगोंडा में आज सुबह 5 बजे तक सबसे ज़्यादा 43 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं तेलंगाना के मेडक जिले में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। भारतीय सेना राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल के साथ मिलकर व्यापक राहत बचाव अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।