मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 1:55 अपराह्न | Emergency | JP Nadda

printer

आपातकाल लगाने के कांग्रेस के फैसले ने संविधान को कुचलने की कोशिश की थी:  केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 25 जून, 1975 वह दिन था जब आपातकाल लगाने के कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक रूप से प्रेरित फैसले ने देश के लोकतंत्र के स्तंभों को हिला दिया था और संविधान को कुचलने की कोशिश की थी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि इस अवधि के दौरान, जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा में उठने वाली आवाजों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज हम देश के उन महान नायकों के बलिदान को याद करते हैं जो आपातकाल के दौरान बहादुरी से लोकतंत्र के संरक्षक के रूप में खड़े रहे। श्री नड्डा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी उस परंपरा से है जिसने आपातकाल का डटकर विरोध किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम किया।