मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 11:50 पूर्वाह्न | Hathras Victim | Rahul Gandhi

printer

हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के पीड़ितों के परिवारों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी 

रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी ली।
 
 
 
तीन जुलाई को मुख्‍यमंत्री योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई।
 
 

आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी। पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।