मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

पश्चिम राजस्‍थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के कुछ हिस्सों तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू के शेष भागों में मानसून के और आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल: मौसम विभाग  

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के कुछ हिस्सों तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू के शेष भागों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। विभाग का कहना है कि बुधवार तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्‍ट्र में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है।

विभाग ने बताया  कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में तेज वर्षा हो सकती है। इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अगले पांच से छह दिनों के दौरान गरज के साथ मध्यम से तेज वर्षा होगी और बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।