मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 5:17 अपराह्न | POSHAN MAAH | राष्ट्रीय पोषण मिशन

printer

उत्तराखंड : हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण चित्र प्रदर्शनी का समापन

सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून की ओर से हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित पोषण चित्र प्रदर्शनी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज समापन हुआ। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं देहरादून से आए सांस्कृतिक दल ने पोषण मिशन पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों और बालिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक भी प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो ने लगाई हुई थी पोषण चित्र प्रदर्शनी